Bareilly News : भ्रष्टचार के आरोपों में घिरे पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता महावीर सिंह 33 केवी वर्टिकल को मुख्यालय ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। बरेली से हटाकर उन्हें मुख्य अभियंता कार्यालय अयोध्या से संबद्ध कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में अभी जांच जारी है। इस संबंध में मध्यांचल विद्युत विरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल की ओर जारी आदेश किया गया है।
यह भी पढ़ें- Power Corporation: चढ़ावा चढ़ाकर बचे वरना मरोड़ दी जाती गर्दन
बरेली में तैनात अधिशासी अभियंता महावीर सिंह के कई वीडियो और चैट वायरल हुए थे, जिनमें वह पैसा लेते दिख रहे थे, इसके अलावा उनकी महिला कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ अभद्र चैट भी वायरल हुए थी। लोकतंत्र टुडे से सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था।
अधिशासी अभियंता महावीर सिंह अपनी ही होशियारी का शिकार हो गए। उन्होंने अपने कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, जिसमें वह खुद ही वह रुपये लेते हुए कैद हो गए थे। अधिशासी अभियंता ने इस मामले पर सफाई देने की कोशिश भी की।
यह भी पढ़ें- Exclusive : Power Corporation के रंगीन मिजाज अधिशासी अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ कर रहे इलू-इलू
कहा कि जो पैसा उन्होंने लिया था वह पावर कारपोरेशन के प्रतिष्ठित गुरुजी के यहां होने वाले अनुष्ठान के लिए था मगर यह बात किसे के गले नहीं उतरी। इसके बाद उनका फाइल पर साइन करने के एवज में लिफाफा लेते वीडियो वायरल हो गया।
सिलेसिवार तरीके से वायरल हुए वीडियो और मीडिया की सुर्खियां बनने पर पावर कारपोरेशन की छवि खराब हो रही थी। मुख्यालय ने खबरों और वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता महावीर सिंह को निलंबित कर दिया।
सिलसिलेवार तरीके से खुल रही थी भ्रष्टाचार की परतें
अधिशासी अभियंता के सिलेसिलेवार तरीके से एक के एक कई वीडियो वायरल हुए। पहले वीडियो में वह एक ठेकेदार से रुपये लेते दिख रहे थे। यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि महिला कंप्यूटर ऑपरेटरों इश्क लड़ते चैट वायरल हो गई। इस पर वह कुछ सफाई दे पाते एक और वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह फाइल पर साइन करने के एवज में लिफाफा लेते दिख रहे थे। हालांकि विवादों से उनका पुराना नाता रहा है लेकिन एक के बाद एक नए किस्से सामने आने से उनकी मुश्किलें बढ़ती चली गईं।
यह भी पढ़ें- Power Corporation : ब्लैकमेलिंग में हुए फेल तो शुरू किया पोल खोल का खेल
अधिशासी अभियंता महावीर सिंह ने लड़कियों पर मेसेज भेजने का बनाया था दबाव
अधिशासी अभियंता ने कार्यालय में काम करने वाली महिला कंप्यूटर ऑपरेटरों को चेतावनी दे रखी थी कि अगर नौकरी करनी है तो रोजाना उन्हें गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग के मेसेज व्हाट्सएप पर भेजा करें। जब लड़कियों ने मेसेज भेजने शुरू किए तो उन्होंने दिल वाली इमोजी भेजनी शुरू कर दी। इसके बाद उनकी रंगीन मिजाजी बढ़ती चली गई और इलू-इलू करते हुए सारी हदें पार करते चले गए।
यह भी पढ़ें- Power corporation Bareilly : भ्रष्ट अफसर मार रहे मजा सिर्फ निचले कर्मचारियों को मिल रही सजा

अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में दबा दी गई महिलाकर्मियों की शिकायत
अधिशासी अभियंता ने जब सारी हदें पार कर दीं तो लड़कियों का भी सब्र जवाब दे गया। उन्होंने पूरा कच्चा चिट्ठा खोलते हुए मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। वहां से जांच का आदेश आया तो उसे अधीक्षण अभियंता कार्यालय में दबा दिया गया। बताते हैं कि चैट वायरल होने पर एक बार फिर यह मामला तुल पकड़ सकता है।
कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खुला छोड़ गए तो किसी ने चैट कर दी वायरल
अधिशासी अभियंता अपने दफ्तर में कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खोलकर लड़कियों से चैट किया करते थे। एक दिन वह अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खुला छोड़कर कहीं चले गए। इसी बीच कोई उनसे मिलने पहुंचा और कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खुला देख चैट के फोटो खींचकर वायरल कर दिए।