" लोकतंत्र टुडे "

नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मी होगा लाइन हाजिर, कटेगा चालान

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मी होगा लाइन हाजिर, कटेगा चालान

बरेली। खाकी का रौब अब काम नहीं आयेगा। आईजी से साफ शब्दों में कह दिया है कि यातायात नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मी होगा लाइन हाजिर, कटेगा चालान।

यातायात माह को लेकर पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में आईजी डॉ राकेश कुमार ने यातायात सेमिनार का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ-साथ अब नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उनके चालान के साथ-साथ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर भी किया जाएगा।

इस दौरान आईजी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पुलिस वालों को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए जो पुलिसकर्मी यातायात के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें लाइन हाजिर भी किया जाएगा।

उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि यातायात के नियम न मानने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। कार में बैठे हुए लोगों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए जिससे वह लोग सुरक्षित रहें। आगे कहा कि अगर हम यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। सेमिनार में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें