नोएडा : नोएडा पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो गांजा और 990 ई-सिगरेट्स बरामद की हैं। इस माल की बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है।
आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के तसलीम और अहमद के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने उत्तराखंड के रजिस्ट्रेशन नंबर की एक चार पहिया गाड़ी भी बरामद की है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चीन में बनने वाली ई-सिगरेट को नेपाल बॉर्डर से भारत में लाकर एनसीआर और दिल्ली में अनेक स्थानों पर सप्लाई करते हैं। गांजा उत्तराखंड से लाकर दिल्ली में खपाते हैं। बरामद हुए तस्करी के माल की कीमत बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से दिल्ली में नशीले पदार्थ की सप्लाई करते थे। इस गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया है।