मीरगंज। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराई गई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। मीरगंज के गांव गुलड़िया निवासी कवि देवेन्द्र शर्मा ने अपने प्रथम प्रयास में ही नेट परीक्षा के साथ जेआरएफ भी क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने यूजीसी एप्रूव्ड विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता भी अर्जित कर ली है। यह खबर आते ही देवेंद्र शर्मा के परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, और बधाइयों का तांता लग गया है।

आपको बता दें कि देवेन्द्र शर्मा एक मासिक पत्रिका के संपादक और चर्चित कवि भी हैं। देश भर में जगह-जगह कवि सम्मेलनों में अपनी दमदार कविताओं-गीतों से प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। देश के नामचीन कवियों के साथ मंच साझा कर चुके हैं।
इस बार नेट-जेआरएफ परीक्षा में 77053 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से कुल 50004 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार का नेट-जेआरएफ का रिजल्ट कुल अभ्यर्थियों का लगभग एक पर्सेंट रहा है।
ये भी पढ़ें– कृषि विभाग के घोटाले की जांच में गोलमाल, पांच लाख रुपए लेने का ऑडियो वायरल, हड़कंप