" लोकतंत्र टुडे "

पीएम मोदी 26 को बरेली में करेंगे रोड शो, इलाके को चमकाने में जुटी प्रशासन की टीम

Picture of News Desk

News Desk

FOLLOW US:

वोट डलने से पहले ही भाजपा के 5 उम्मीदवार निर्विरोध जीते, जानिये बजह

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के प्रचार में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए पूरे शहर में ही सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। बरेली में पीएम मोदी का रोड शो राजेंद्र नगर क्षेत्र में होगा। मंगलवार को एसपीजी टीम ने यहां आकर रोड शो स्थल का जायजा लिया। आइए जानते हैं पीएम मोदी के रोड शो का पूरा कार्यक्रम और इसको देखते हुए प्रशासन किस व्यवस्था में लगा हुआ है।

भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल को राजेंद्र नगर-डीडीपुरम में शाम 6 बजे रोडशो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो स्वयंवर बरात घर से लेकर बांके बिहारी मंदिर होते हुए शहीद चौक तक संभावित है। इसे देखते हुए आला प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है।

प्रधानमंत्री जिस रूट से निकलेंगे उधर के नालों को भी साफ कर दिया है। रोड शो के बीच में आने वाले नालों से पहले जाल लगाए हैं जिससे सिर्फ पानी ही पास हो, ऐसा कुछ नाले में ना आए जिससे नाला चोक हो।

बरेली नगर निगम की टीम रोड शो वाले रूट की विशेष स्तर पर धुलाई करवा रही है। कई इलाको में आम जन के जाने पर रोक तक लगा दी गई है। निगम का प्रकाश विभाग लाइटें दुरूस्त करने में लगा है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर रूट डायवर्जन भी जारी किया जाएगा। इसके तहत शहर के अंदर कई प्रमुख रास्ते 26 अप्रैल को सुबह से रोड शो कार्यक्रम होने तक सील कर दिए जाएंगे।  डायवर्जन प्लान का सख्ती से पालन कराने के लिए संबंधित प्वाइंटों पर थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment

और पढ़ें