बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में रोड शो किया। बरेली में नरेंद्र मोदी का यह पहला रोड शो था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
बरेली के राजेंद्र नगर में शाम करीब सात बजे जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम, के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो (PM Modi In Bareilly) स्वयंवर बरातघर से शुरू हुआ। भगवा रथ पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार मौजूद रहे। लोगों का अभिवादन करते हुए वह अपने रथ पर सवार हुए। जबरदस्त उत्साह के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रथ पर मौजूद रहे। मोदी के रथ पर पहुंचते ही लोगों ने चारों तरफ से फूल बरसाना शुरू कर दिया।

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को लोग आतुर नजर आये। लोगों ने अपने-अपने मोबाइलों से प्रधानमंत्री की तस्वीर क्लिक की। इस पल को सहेजने के लिए लोग वीडियो बनाते रहे। लोग सोशल मीडिया पर भी लाइव चला रहे थे। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। धीरे-धीरे उनका रथ बांके बिहारी मन्दिर की तरफ बढ़ गया।

रोड शो के रूट पर दोनों तरफ समर्थकों की भीड़ जुटी रही। कई जगह मंच बनाए गए, जहां से लोगों ने पुष्पवर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। रोड शो का मार्ग पूरी तरह भगवामय दिखा। पीएम मोदी रोड शो के दौरान करीब 1.2 किमी की दूरी तय की। प्रधानमंत्री, सीएम और भाजपा प्रत्याशी ने कमल के फूलनुमा लाइट हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान 21 बटुकों ने स्वस्ति वाचन ऋग्वेद के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गूंज उठा।

प्रधानमंत्री का रोड शो देखने उमड़ा जनसैलाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो देखने के लिए बड़ी मात्रा में लोगों की भीड़ दोपहर से ही जुटना शुरू हो गई। काफी संख्या में लोग मोदी रंग में रंगे नजर आए। सभी की जुबां पर पीएम मोदी का नाम सुनाई दिया। सुरक्षा के लिहाज से राजेंद्र नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया। इसके साथ ही वहां आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी गई। जो लोग काली टीशर्ट पहनकर आए उनके कपड़े उतरवा दीये गये। चैक-चैराहों और गलियों से लेकर छतों तक फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त पहरा देखने को मिला।
ये भी पढ़ें –आंवला में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले शहजादे की सरकार में …