Pilibhit News: जनपद में बाघ के आतंक से दहशत में आए ग्रामीणों को राहत देने के लिए वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा सघन सर्च ऑपरेशन अभी तक सफल नहीं हो सका है। बीते 24 घंटे से लगातार तलाश के बावजूद बाघ की सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है। इसके चलते हाशिमपुर गांव समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए हाशिमपुर गांव की नदी के पास पिंजरा लगाया है। इसके अलावा दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) लखनऊ और बरेली से विशेष प्रशिक्षित वन्यजीव विशेषज्ञों की टीमें बुलाकर सर्च ऑपरेशन को और व्यापक किया गया है। बाघ की संभावित मूवमेंट को पकड़ने के लिए पांच प्रमुख स्थानों पर ड्रोन कैमरे और हाथियों की मदद से निगरानी की जा रही है। 200 पुलिस जवानों की तैनाती, खेत-खलिहानों में चल रही सघन तलाशी ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। करीब 200 पुलिस जवानों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है, जो खेतों, खलिहानों और जंगलों में गश्त कर रहे हैं। डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारी मौके पर लगातार डेरा डाले हुए हैं, और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।