Tuesday, July 22, 2025

Pilibhit : विस्थापित परिवारों को मिला न्याय, विधायक ने मुख्यमंत्री के निर्णय पर जताया आभार

Pilibhit News: विधानसभा क्षेत्र 128 बरखेड़ा की जनता और क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है। विधायक ने कहा कि दशकों से अपने अधिकार की प्रतीक्षा कर रहे विस्थापित परिवारों के लिए यह दिन ऐतिहासिक और भावनात्मक राहत का प्रतीक बन गया है।

बताते चलें कि सोमवार को लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से विस्थापित होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बसे परिवारों को विधिसम्मत भू स्वामित्व अधिकार दिए जाने के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

Pilibhit बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद (MLA Swami Pravaktanand) महाराज ने इस निर्णय को अपनी वर्षों की तपस्या और संघर्ष का परिणाम बताते हुए कहा कि इस नीति से न केवल पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के करीब 25 गांवों के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि पूरे प्रदेश में विस्थापित किसानों को सम्मानपूर्वक अधिकार प्राप्त होंगे।

विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह फैसला हजारों परिवारों के जीवन में स्थायित्व, सुरक्षा और सम्मान का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता ने एक लंबे समय से उपेक्षित समस्या का समाधान कर इतिहास रच दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles