बरेली। लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रशासन ने विधानसभा बार पार्किंग की व्यवस्था की है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
पार्किंग संख्या -1
भोजीपुरा और नवाबगंज के लिए पार्किंग संख्या 1 निश्चित की गई है। डिस्पैच स्थल राज्य भन्डारागार निगम गोदाम एवं डीपीएस स्कूल के पीछे का मैदान बनाया गया है। इस स्थल पर 5.6 मई को विधान सभा क्षेत्र 120 भोजीपुरा एवं 121 नवाबगंज की मतदान पार्टियों को ले जाने वाले भारी वाहन तथा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के हल्के वाहन खडे होंगे।
पार्किंग संख्या- 2
डिस्पैच स्थल राज्य भन्डारागार निगम गोदाम प्रथम के सामने बरेली रामपुर रोड के दक्षिण स्थित खाली खेत विधान सभा क्षेत्र-122 फरीदपुर, 123 बिथरी चैनपुर व 126 ऑवला तीनों विधान सभाओं की मतदान पार्टियों को ले जाने वाली बसें तथा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के हल्के वाहन खडे़ होंगे।
पार्किंग संख्या- 3
यूपीएसआईडीसी पार्क (बीएलएग्रो प्रबन्धित) विधान सभा क्षेत्र 124 एवं 125 कैण्ट की विधान सभाओं की मतदान पार्टियों को ले जाने वाली बसें तथा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के हल्के वाहन खड़े होंगे। डिस्पैच स्थल के निकट दोनों विधानसभाओं हेतु नियत पिकअप स्थल से पार्किंग स्थल तक प्रत्येक विधानसभा हेतु लगे 10-10 हल्के वाहन मतदान पार्टियों को लेकर बसों तक जायेंगे। तत्पश्चात वाहन पोलिंग पार्टियों को लेकर पार्क के उत्तर गेट से निकलकर रोड नम्बर-1 व रोड नंबर-2 से होते हुए मुख्य मार्ग पर आकर बरेली की ओर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होगें। पोलिंग पार्टियों के निजी वाहन पार्क के ठीक सामने रोड के पूर्व खाली खेत में खड़े होंगे।
पार्किंग संख्या- 4
मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल का मैदान विधानसभा क्षेत्र-119 मीरगंज के मतदान पार्टियों को ले जाने वाले भारी वाहन, बस तथा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के हल्के वाहन मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल भवन के मैदान में खड़े होंगे। पोलिंग पार्टियों के निजी वाहन निकट स्थित पीसीएफ गोदाम तथा सामने स्थित डीपीएस के परिसर के मैदान में खड़े होंगे।
ये भी पढ़ें–लोकसभा चुनाव के निशानों में ‘बुलडोजर’ आउट ‘जूता चप्पल’ की एंट्री