बरेली। बिथरी चैनपुर में प्राथमिक विद्यालय के चौकीदार की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। गांव की एक महिला से उसके अवैध संबंध थे। शनिवार रात महिला के बेटे ने चौकीदार को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
बिथरी चैनपुर के गांव नवदिया में रहकर प्राथमिक विद्यालय में काम करने वाले महिपाल यादव (35) का शव रविवार सुबह गांव के बीच में गली में पड़ा मिला। ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी और पास ही लगे ईंटों के ढेर पर भी खून के छींटे पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जांच में सामने आया कि महिपाल शाहजहांपुर में थाना जैतीपुर के गांव मगनपुर का रहने वाला था।

पुलिस ने महिला के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। महिला के बेटे ने बताया कि उसने महिपाल को कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं माना और उनकी मां के पीछे पड़ा था। शनिवार देर रात वह उसकी मां से मिलने आया था। इसी बीच उसे भनक लग गई और उसने दोनों को अपनी पशुशाला में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद वह महिपाल को बाहर खींच लाया और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।