" लोकतंत्र टुडे "

बरेली में शुरू हुआ “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान, महेश एचपी पर अनियमितता मिलने पर नोटिस

Picture of Lok Tantra Today

Lok Tantra Today

FOLLOW US:

बरेली में शुरू हुआ नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान

बरेली। शासन एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश तथा खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ के निर्देशों का पालन करते हुए बरेली में गुरुवार को “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला पूर्ति अधिकारी और उपायुक्त खाद्य, बरेली मंडल ने संयुक्त रूप से शहर के कई प्रमुख पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रभा सिनेमा के सामने स्थित कोको इंडियन आयल, श्यामतगंज के बजरंग ऑटो सर्विस, यूनिवर्सिटी के सामने महेश एचपी, स्पर्श लॉन के निकट रूहेलखण्ड फीलिंग स्टेशन, 100 फूटा रोड स्थित भव्य फीलिंग स्टेशन और डेलापीर स्थित सत्य सर्विस स्टेशन शामिल रहे।

अभियान की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अधिकांश पेट्रोल पंपों पर आदेश का पालन किया जा रहा है और बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। हालांकि, यूनिवर्सिटी के सामने स्थित महेश एचपी पेट्रोल पंप पर निरीक्षण के समय अनियमितता पाई गई। इस पर पंप स्वामी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि नियमों का उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान

जिला पूर्ति अधिकारी और उपायुक्त खाद्य ने बताया कि “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है। इस पहल से लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी पूर्ति निरीक्षकों और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र और तहसील में आने वाले पेट्रोल पंपों का नियमित निरीक्षण करें और इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजें।

अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे शासनादेश का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। अभियान को लेकर शहरवासियों में भी चर्चा तेज हो गई है और कई लोग इसे सड़क सुरक्षा के लिहाज से सराहनीय कदम मान रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें