Thursday, July 10, 2025

नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर रोकी जाए लखनऊ मेल

मीरगंज। नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेल का ठहराव और यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सपाइयों ने क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय संघर्ष समिति तहसील मीरगंज के अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने रेल प्रशासन को अवगत कराया कि नगरिया सादात रेलवे स्टेशन से क्षेत्र के हजारों यात्रियों का रोजाना आवागमन रहता है। दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए बार-बार आग्रह के बाद भी रेलवे द्वारा फुटओवर ब्रिज नहीं बनवाया गया है जिससे यात्रियों और आसपास गांवों के राहगीरों को जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करनी पड़ती है। नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं होने से क्षेत्र की जनता और महिलाओं को आने-जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन आते-जाते वक्त यात्रियों, खासकर महिलाओं-बच्चों और बुजुर्गों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में भारी मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं। अक्सर कुछ राहगीर फिसलकर गिर जाते हैं और चुटैल भी हो जाते हैं।नगरिया सादात के कई ग्रामीणों ने बताया कि हमें गांव में आने-जाने के लिए लगभग एक किमी घूमकर मौर्य नगर पर स्थित फाटक से आना पड़ता है जिससे हमें आने-जाने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने भी व्यापक जनहित में नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करवाने की पुरजोर मांग की है। ज्ञापन में रेलवे स्टेशन पर टिकटों के आरक्षण की व्यवस्था कराने और लखनऊ मेल ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करवाने पर भी जोर दिया है। ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार और बहुत से अन्य सपा नेता और छात्र-नौजवान शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles