" लोकतंत्र टुडे "

मुस्लिम महिलाएं बोलीं तीन तलाक और हलाला से मोदी ने दिलाई मुक्ति 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

मुस्लिम महिलाएं बोलीं तीन तलाक और हलाला से मोदी ने दिलाई मुक्ति 

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से लाभान्वित और नीतियों से प्रभावित होकर बरेली की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि हलाला और तीन तलाक एक झटके में खत्म कर मोदी ने  बेघर हो जाने के डर से मुक्ति दिलाई है।

ये भी पढ़ेंतेरा पति अब हुआ मेरा, कुछ किया तो करा दूंगी टुकड़े-टुकड़े

ये भी पढ़ेंसुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती

भाजपा का झंडा लेकर दामोदर पार्क में एकत्र हुई मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आशियाना मिला, आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख तक का इलाज मुफ्त देकर लाखों गरीब परिवारों को नई जिंदगी देने का काम किया है। मुफ्त गैस सिलेंडर देकर महिलाओं के जीवन को धुंए से होने वाली बीमारियों से बचाया और मुफ्त शौचालय ने महिलाओं को इज्जत बख्शी है।  मदरसा तालीम में ऐतिहासिक सुधार कर दीन व दुनियावी तालीम के लिए रास्ता दिखाया है। अल्पसंख्यक समाज के बच्चों की तालीम के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से बच्चों को अपना मुस्तकबिल बनाने का शानदार मौका दिया है। शुक्रिया कहने वालों में शहला फरहत, जूनी, जैनव, अफरोज बी, भूरी, नाजमा, नसरीन, जीनत, यासमीन, खातून समेत कई महिलाएं मौजूद रही।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें