शाहजहांपुर। सगे भांजे के शादी समारोह में मुंबई से आए युवक की कनपटी पर दूल्हे के चाचा ने असलाह टेका और धांय… फायर झोंक मारा। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। मर्डर करके हत्या कर आरोपी फरार हो गया।
हत्या का शिकार हुआ युवक शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद नगर पालिकाध्यक्ष का सगा साला था और पालिकाध्यक्ष के बेटे और अपने भांजे के शादी समारोह में शरीक होने मुंबई से शाहजहांपुर आया था। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।

दरअसल, शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शकील के बेटे का बुधवार रात शाहजहांपुर के एक मैरिज हाॅल में शादी समारोह था। शादी में शामिल होने के लिए उनका साला निहाल भी मुंबई से आया था।
ये भी पढ़ें–बरेली: हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं छात्राओं को रोका, नोकझोंक
शादी समारोह के पंडाल में ही बरातियों-घरातियों की भारी भीड़भाड़ के बीच कहासुनी के बाद पुरानी रंजिश में पालिकाध्यक्ष शकील के छोटे भाई अकील ने उनके साले निहाल की असलाह कनपटी पर सटाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी।
मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब भांजे की शादी के बाद विदाई का कार्यक्रम था। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी अकील मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की और शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में दौड़-धूप में जुट गई है।