Sunday, April 20, 2025

Latest Posts

विधायक डाॅ. डीसी वर्मा ने गिनाईं मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां

फतेहगंज पश्चिमी। ग्राम पंचायत रहपुरा जागीर और रसूला चौधरी में  विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. डीसी वर्मा ने केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों का वर्णन किया।


 विधायक ने कहा हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है। धारा 370 हटाना, राम मंदिर बनवाना, गरीबों को आवास, घर-घर बिजली पहुंचाना, उज्ज्वला योजना, गरीबों को मुफ्त राशन, अच्छी सड़कें हमारी सरकार की कुछ प्रमुख प्राथमिकताएं रही हैं। मोदी सरकार के प्रयासों से आज हमारा देश विकसित देश की तरफ बढ़ चुका है। सभी देश भारत की तरफ देख रहे हैं यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही मुमकिन हो पाया है। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रोग्राम और मनभावन झांकियां प्रस्तुत कीं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, एडीओ पंचायत सतीश चंद्र शर्मा, सचिव छत्रपाल गंगवार, अतुल सक्सेना, जितेंद्र गंगवार ग्राम प्रधान, लालता प्रसाद रसूला चौधरी, गयाश्री प्रधान रहपुरा जागीर सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Latest Posts

Don't Miss