Tuesday, July 8, 2025

विधायक डीसी वर्मा ने फतेहगंज पश्चिमी ईओ पर लगाए गंभीर आरोप

फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने स्थानीय नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका तत्काल स्थानांतरण कराने की मांग प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को पत्र देकर की है।

शनिवार को प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने बरेली पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी। विधायक डीसी वर्मा ने प्रभारी मंत्री से मिलकर नगर पंचायत  फतेहगंज पश्चिमी के अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका गैर जनपद स्थानांतरण कराने की मांग की है।विधायक ने पत्र देकर प्रभारी मंत्री को बताया कि मोहल्ला ठाकुरद्वारा में मौजूद तालाब की खुदाई कराए बगैर ही फर्जी तौर भुगतान कर दिया गया है।

गौशाला का निर्माण भी नहीं किया गया लेकिन गौवंश के चारे की मद में धन लगातार निकाला जा रहा है। गाड़ियों और जनरेटर के डीजल का धन भी वास्तविक खर्चे से काफी अधिक निकाला जा रहा है। 2022 के बाद किए गए विकास कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने और खरीदी गई सभी वस्तुओं का जैम पोर्टल से भौतिक सत्यापन कराने की मांग भी की है।

ईओ ने आरोपों को झूठा, राजनीति प्रेरित बताया

अधिशासी अधिकारी शिव लाल राम ने विधायक डीसी वर्मा द्वारा प्रभारी मंत्री से शिकायत की जानकारी से इन्कार किया है। कहा’सभी आरोप गलत और राजनीति प्रेरित हैं। दावा किया-जांच में सच स्वत: ही स्पष्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंhttp://कासगंज में तालाब में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, 20 श्रद्धालुओं की मौत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles