देवरनियां। मकर संक्रांति के मौके पर किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा मे खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान मिल प्रबंधन ने जल्द ही 23 दिसम्बर तक के गन्ने का भुगतान करने का आश्वासन दिया।

28 नवम्बर से सेमीखेडा चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू करने के बाद खराब मशीनरी की वजह से अनेकों बार मिल ठप हो चुकी है। जिसको लेकर किसान कईवार विरोध जता चुके हैं। मिल के नये जीएम शादाब असलम खान ने किसानों से तालमेल बैठाने को वार्ता की और सोमवार को मकर संक्रांति पर किसानों के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन कराया। इस मौके पर मिल प्रबंधन के कुमार मनीष, सीसीओ अमित चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। किसानों से वार्ता मे मिल जीएम शादाब असलम खान ने कहा कि जल्दी ही 23 दिसम्बर तक की गन्ना पर्चियों का भुगतान किसानों के खाते मे पहुंच जाएगा। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि मिल प्रबंधन उनके हित के लिए मिल को अपग्रेड कराने मे लगा है।
ये भी पढ़ें–मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को गंभीरता से नहीं लेते विशेषज्ञ डाक्टर