फतेहगंज पश्चिमी।। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया गया। नगर के कई मंदिरों और मुख्य बाजार में भी जगह-जगह खिचड़ी और चाय का वितरण किया गया। सब्जी मंडी गेट पर राम गुप्ता, सुबोध पोरवाल, पंकज शर्मा, संजय चौहान आदि की देखरेख में खिचड़ी भोज कराया गया।

हिमांशु ट्रेडर्स की ओर से मुख्य बाजार मेंं खिचडी भोज हुआ। अखिल वैश्य महासम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल शामिल रहे।
ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर सेमीखेडा चीनी मिल मे किसानों को कराया खिचड़ी भोज
शनिदेव मन्दिर के पास खिचड़ी भोज कराने वालों में राज कपूर गुप्ता, आशीष अग्रवाल, अमित सिंह, गौरव गुप्ता, सतीश अग्रवाल, लोधी नगर चौराहे और रामलीला गेट के पास खिचड़ी वितरण करने वालों में कुन्ता देवी,माया देवी, मंदिर पुजारी शेर सिंह, बाबू मौर्या, करन मौर्या, संजय गुप्ता, कांवरिया मंदिर पर पुजारी भूपराम की देखरेख में खिचडी भोज कराए गए। इसी तरह क्षेत्र के गांव खिरका, कुरतरा, रहपुरा जागीर, अगरास, रुकुमपुर, माधोपुर, उनासी, चिटौली आदि अन्य गांवों में खिचड़ी भोज कराया गया।