बरेली. लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। बरेली और आंवला लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का नामांकन बरेली कलेक्ट्रेट पर ही होगा। नामांकन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।
नामांकन प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने खुद कलेक्ट्रेट परिसर जाकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने को है तो बरेली मंडल में वीवीआइपी का मूवमेंट भी शुरू होने लगा है। इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बदायूं दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम सहसवान एवं बिल्सी विधानसभा क्षेत्र आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों में शामिल होंगे।
इससे पहले बदायूं में सीएम योगी आदित्यनाथ बदायूं क्लब में कार्यक्रम को संबोधित कर चुके हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा के भी कार्यक्रम हो चुके हैं।