Wednesday, July 9, 2025

खमरिया घाट पर बनेगा कच्चा बांध, किसानों में उत्साह

मीरगंज। शीशगढ़ कस्बे से कुछ दूर पश्चिमी बहगुल नदी के खमरिया घाट पर पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार के नेतृत्व में बनेगा कच्चा बांध क्षेत्रीय किसान मुख्य धारा को मिट्टी-कबाड़ आदि से रोककर इसके पानी को नहरों तक पहुंचाएंगे।

कई दिन से चल रहे धन संग्रह से उत्साहित किसान कच्चे बांध को बनाने के काम में आज सोमवार को भी अल सुबह से देर शाम तक जुटे रहे। जेसीबी से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए नदी की मुख्य थार को रोकने के लिए बांध स्थल पर डाली जा रही है। मिट्टी के साथ पताई और घास-फूस भी डाला जा रहा है ताकि तेज धार में मिट्टी के बहाव को रोका जा सके। पूरे अभियान की बारीकी से निगरानी कर रहे श्री बरार ने बताया कि संतोषजनक धन संग्रह होने के बाद अब कच्चे बांध के निर्माण का काम पूरी तेजी और जोर-शोर से चल रहा है। कल मंगलवार को आसपास के सभी गांवों के क्षेत्रीय काश्तकारों के सहयोग से मिट्टी कबाड़ आदि से पाटकर नदी की मुख्य धारा को रोक दिया जाएगा और इसके पानी को नहरों में डालकर किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, गन्ना और अन्य रबी फसलों की सिंचाई के काम में लाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी किसानों के मसीहा माने जाने वाले श्री बरार की देखरेख में खमरिया घाट पर कच्चा बांध बन जाने की उम्मीद से ग्रामीणों में खुशी और उत्साह की जबर्दस्त लहर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles