Sunday, July 6, 2025

Kasganj News : अमांपुर में गोवंश अवशेष मिलने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

लोकतंत्र टुडे संवाददाता

Kasganj News : कासगंज के अमांपुर कस्बे में शनिवार रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब मोहल्ला राजीव नगर ददवारा में एक घर में पशु के अवशेष मिलने का मामला सामने आया। हिंदू संगठनों ने इसे गोवंश के अवशेष बताते हुए जमकर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह घटना मोहर्रम से पहले माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से की गई है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। व्यापारी संगठन के लोग भी उनके साथ थे। मामला बिगड़ता देख अमांपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया और अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।

अमांपुर में गोवंश अवशेष
थाने में जमा हिंदू संगठानों की भीड़ को समझाती पुलिस।

यह भी पढ़ें- Bareilly : BDA ने लाइन हैंडओवर करने में किया झोल… ताकि न खुले घपलेबाजी की पोल

आरोपी के घर के बाहर जमा भीड़ हटाने में पुलिस के छूटे पसीने

आरोपी यामीन के घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसे शांत कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो तहसीलों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। देर रात तक पुलिस अधिकारी कस्बे में डटे रहे।

यह भी पढ़ें- Anil Associates ने कैसे 5 साल में 1 के 500 करोड़ बनाए… यह राज दफन करने के लिए तिगड़मबाजी शुरू

अमांपुर में गोवंश अवशेष मिलने पर बोले एएसपी- प्रथम दृष्टया भैंस के लग रहे

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अमांपुर में पशु काटने की घटना हुई है। प्रथम दृष्टया यह भैंस प्रतीत हो रही है। हिंदू संगठनों ने जो तहरीर दी है, उसमें गोवंश के अवशेष होने की बात कही गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर संबंधितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पशुधन विभाग के अधिकारियों को मांस की सेंपलिंग के लिए भेजा गया है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और लगातार निगरानी की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Power Corporation के बड़े साहब का अजीब शौक, पूरा महकमा शॉक

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles