कासगंज। Kasganj District Hospital में डिलीवरी के दौरान गंभीर लापरवाही और मारपीट का मामला सामने आया है। एक प्रसूता की बिना अनुमति बच्चेदानी निकालने के आरोप में उसके परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने डॉक्टर के पति और स्टाफ पर अभद्रता, गाली-गलौज, धमकी और मोबाइल तोड़ने के आरोप लगाए हैं। मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएम और कोतवाली कासगंज में की गई है।

कासगंज जनपद के खंगार ढोलना निवासी महावीर सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई अनुज कुमार की पत्नी नीलम को डिलीवरी के लिए 2 जुलाई को Kasganj District Hospital लाया गया था। सुबह 10 बजे नीलम को Kasganj District Hospital में भर्ती किया गया और करीब 12:30 बजे डॉक्टर अंजू यादव ने ऑपरेशन से डिलीवरी कराई। आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने बिना परिजनों की अनुमति के नीलम की बच्चेदानी निकाल दी।
यह भी पढ़ें- Kasganj News : अलीगढ़ अस्पताल में प्रसूता की मौत पर डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ 14 दिन बाद एफआईआर
होश में आने के बाद प्रसूता ने परिजन को दी जानकारी
Kasganj District Hospital में ऑपरेशन के बाद नीलम ने होश में आने के बाद बताया कि उसकी बच्चेदानी निकाल दी गई है और उसे तबीयत भी खराब लग रही है तो महावीर सिंह ने डॉक्टर अंजू यादव से इसका कारण पूछा। डॉक्टर ने जवाब दिया कि बच्चेदानी में रसौली थी इसलिए उसे हटाना पड़ा। जब परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई तो डॉक्टर के पति डॉक्टर अंकित यादव मौके पर पहुंचे और स्टाफ के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगे और धमकी दी।
वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनकर तोड़ा
महावीर का आरोप है कि जब वह इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा तो डॉक्टर अंजू ने उसका मोबाइल छीनकर पटक दिया, जिससे वह टूट गया। उसने यह भी बताया कि उस समय अस्पताल स्टाफ नशे की हालत में था और इस तरह की घटनाएं पहले भी अस्पताल में हो चुकी हैं।
Kasganj District Hospital के सीएमएस ने गठित की जांच कमेटी
पीड़ित ने मामले की शिकायत Kasganj District Hospital के सीएमओ से की। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और अस्पताल परिसर की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सच्चाई सामने लाई जाए। CMS डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।