Thursday, April 17, 2025

Latest Posts

इंडो-चीन बॉर्डर के पास ग्लेशियर टूटा, तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद

धारचूला-उत्तराखंड। चाइना गेट के पास ग्लेशियर से हिमखंड टूटने से चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया है। इससे यातायात ठप है। गुंजी में सोमवार दोपहर से हिमपात हो रहा है। मंगलवार सुबह तक गांव में डेढ़ फीट बर्फ जमा हो चुकी थी। पूर्वाह्न 11 बजे से गांव में बर्फीला तूफान चल रहा है।

बर्फीले तूफान से मची तबाही

इलाके के कई लोगों ने बताया कि 50′ 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चल रही आंधी में बर्फ के गोले उड़कर घरों में गिर रहे हैं। घरों के अलावा सुरक्षा चौकियां और खेत भी बर्फ से ढंक गए हैं

ग्लेशियर टूटने से रोड हुआ जाम, वाहन फंसे

गुंजी गांव से चार किलोमीटर पहले चाइना गेट के पास ग्लेशियर से बड़ा हिमखंड टूटकर गिरने से तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बंद हो गया है। गुंजी जा रहे दर्जनों वाहन रोड पर फंसे हैं। कुछ वाहन चाइना गेट से धारचूला की तरफ लौट भी गए हैं। मौसम में अचानक आए बदलाव से लोग दहशत में हैं। सीमा सड़क संगठन सड़क खोलने के लिए मौसम साफ होने का इंतजार कर रहा है। मंगलवार शाम तक गुंजी में हिमपात होता रहा।

बर्फवारी के बीच ओलों की बौछार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार हैं। कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

मौसम खेल रहा आंखमिचौली

उत्तराखंड में दो दिन से आसमान में छाये घने बादल मंगलवार को छंटने लगे। मैदानी क्षेत्रों में दिन में चटख धूप खिली, हालांकि दोपहर बाद कहीं-कहीं बादल फिर मंडराने लगे। वहीं, चोटियों पर दो दिन हुई भारी बर्फबारी से पहाड़ियां लकदक हो गईं। जिससे सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिन तक मौसम के करवट बदलते रहने का अनुमान जताया हैं। चोटियों पर हिमपात का क्रम जारी रह सकता है।

ये भी पढ़ेंमीलों में फैले रबड़ फैक्ट्री फील्ड को ही बना डाला लाल मिर्च का डंपिंग ग्राउंड

Latest Posts

Don't Miss