Friday, April 4, 2025

Latest Posts

बरेली में फूल तोड़ने पर नर्सरी मालिक ने बच्चे को दी तालिबानी सजा 

बरेली। फूल तोड़ने पर नर्सरी मालिक ने मासूम बच्चे को बल्ली से बांधकर चप्पल से पीटा और तालिबानी सजा दी। इस दौरान कई लोगों ने बच्चे को माफ करके छोड़ने को कहा लेकिन नर्सरी मालिक का दिल नहीं पसीजा। यहां तक कि उसने बच्चे का कत्ल करने की भी धमकी दे डाली। कैंट थाने में बच्चे के पिता ने तहरीर देकर नर्सरी मालिक रोहित टंडन और उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांधरपुर गांव में जीबी पटेल मार्केट के सामने रहने वाले पिंटू शर्मा के मुताबिक उनका 8 वर्षीय बेटा आदर्श मंगलवार सुबह 11 बजे लापता हो गया। कई घंटे वह उसे तलाश करते रहे। शाम करीब 5 बजे कुछ लोगों ने बताया कि उमरसिया में पुष्पांजलि रोज नर्सरी के मालिक रोहित टंडन और उसके बेटे ने आदर्श को रस्सी से बांध रखा है। वे नर्सरी पर पहुंचे तो देखा कि रोहित टंडन ने आदर्श को रस्सी से एक बल्ली में बांध रखा था और उसे चप्पलों से पीट रहा था।

उन्होंने बेटे को छुड़ाने की कोशिश की तो नर्सरी मालिक ने उनके साथ भी गालीगलौज की। उन्हें धमकाया कि उनके बेटे को वह जान से मार देगा। इस पर उन्होंने यूपी 112 पर कॉल करके सूचना दी। पुलिस ने उनके बेटे को छुड़ाया और आरोपी को थाने ले गई। राहगीरों ने इसका एक वीडियो भी बना लिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कैंट थाने में आरोपी नर्सरी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अभी तो पीट रहा हूं, इसका कत्ल भी कर दूंगा

बच्चे को रस्सी से बांधकर चप्पल से पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें बच्चा रोते हुए नर्सरी मालिक से माफ करने की फरियाद कर रहा है। वीडियो बनाने वाले ने बच्चे को बेरहमी से पीटने का विरोध किया तो वह उसे भी हड़काने लगा। बोला, अभी तो इसे पीट ही रहा हूं। इसका कत्ल भी कर दूंगा।

ये भी पढ़ें :- कमरे में घुसते ही इस अफसर ने सफाई कर्मी के जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

Latest Posts

Don't Miss