Wednesday, July 9, 2025

जनता का सेवक हूं हक की आवाज उठाता रहूंगा, अंजाम से नही डरता : वरुण गांधी

देवरनियां। सांसद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र की बहेड़ी विधानसभा के डेढ़ दर्जन गांवो मे शनिवार को दौरा कर जन संवाद किया। कार्यक्रम मे जनता की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने के निर्देश अफसरों‌ को दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जनता का सेवक बनकर निस्वार्थ की राजनीतिक करते हैं और अन्जाम से नहीं डरते।

ब्लाक रिछा के गांव जोतपुर, सैदपुर, कचनारी, अटरिया, पिपरा, खमरिया, गोपडांडी, खडा रामनगर, भोजपुर सर्वसुख, सिंतरा, अभयपुर, गिरधरपुर, माधौपुर, पचुआ, पैगा मे पहुंचे सांसद वरुण गाँधी ने  जनसंवाद कार्यक्रम मे वही बात दोहराई। वरुण गाँधी ने कहा मै अंजाम से नही डरता, मै जनता के हक की बात हमेशा उठाता रहूंगा मुझे कौन रोकेगा। उन्होंने कहा कि आठ करोड़ नौकरी के पद खाली पडे हैं, युवा वेरोजगार घुम रहे हैं। उन्होंने कहा मै स्वार्थ की राजनीति नही करता, मै निस्वार्थ भाव की राजनीति करता हूँ। कहा कि  कुछ राजनीतिक लोगों ने मुझसे कहा आपका राजनैतिक नुकसान हो जायेगा। मैने कहा मुझे इसकी परवाह नही, मुझे जनता ने चुना है मै जनता सेवक बनकर साथ दुगा यही सच्चे जनप्रतिनिधि की जिमेदारी है। वरुण गांधी ने गिरधरपुर पहुंचकर बिजली कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि  डेंगू से लोगों की मौत हो रही है और स्वास्थ्य विभाग सो रहा है।

इस दौरान सरदार जैल सिंह, अतर सिंह, ढाकन लाल गंगवार, गुरविंदर सिंह, ओमकार, गौरव त्यागी, आशीष राय, विवेक राठी, नवल किशोर, मंगल सेन, नईम खाँ, छेदा लाल, मुकेश गंगवार, राजेन्द्र कुमार, चेतराम गंगवार, नेतराम राठौर, प्यारे लाल, योगेश कुमार, चौधरी अजीत सिह, अजीव, नहीम, शरीफ अहमद, कान्ता प्रसाद, राम भरोसे लाल समेत भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles