" लोकतंत्र टुडे "

मेरे रूपये चोरी कर प्रेमिका पर लुटा रहा पति

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, नाजुक अंगों को पहुंचाई चोट

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र की महिला ने पति पर घर से रुपये चोरी कर प्रेमिका पर लुटाने का आरोप लगाया है। महिला पति की शिकायत करने एसएसपी दफ्तर पहुंची। उसने बताया कि पति के किसी दूसरी महिला से संबंध हैं। वह उस पर रुपये लुटाता है। विरोध करने पर पति ने उसे और बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है।


बारादरी के संजय नगर निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी को 11 साल हो चुके हैं। उसकी आठ साल की बेटी है। शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। पति अक्सर उसकी पिटाई करता है। महिला ने बताया कि वह घर में जो भी रकम बचत करके जोड़ती है, उसे पति चोरी कर ले जाता है। महिला के मुताबिक उसके रुपये कई बार चोरी हुए तो उसने पति से पूछा। विरोध करने पर उसे धमकाया गया। बाद में उसे किसी तरह पता लगा कि पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। वह घर से उसके जमा किए रुपये चोरी कर अपनी प्रेमिका पर लुटाता है। ससुरालवाले भी इस बात को जानते हैं लेकिन उसका कुछ नहीं करते।

महिला का आरोप है कि बुधवार रात जब वह अपनी ससुराल पहुंची, तब उसके पति, सास, जेठ, देवर और ननद उसकी बेटी को पीट रहे थे। महिला ने बेटी को पीटने की वजह पूछी तो आरोपियों ने धक्का देकर मां-बेटी को घर से निकाल दिया। महिला ने ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बारादरी थाना पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें