" लोकतंत्र टुडे "

होटल रेडिसन बना लंगूरो की कैदगाह, जंजीरों में कैद वन्यजीव

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली के होटल रेडिसन में वन विभाग ने मारा छापा, लंगूर गायब

बरेली। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरूण सक्सेना के गृह जनपद में ही वन्यजीव सुरक्षित नहीं हैं। होटल रेडिसन ग्रुप द्वारा वन्य जीव अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। होटल कैंपस में दो लंगूरों को कैद करके रखा गया है।


पीलीभीत रोड स्थित होटल रेडिसन ने अपने कैंपस में दो लंगूर कैद कर रखे है। लंगूर आने जाने वालों की तरफ इस उम्मीद से निहारते हैं शायद उन्हें कैद से मुक्ति मिल जाये। लेकिन फिलहाल लंगूरों को निजात मिलती नहीं दिख रही। आपको बता दें कि होटल रेडिसन में शहर के बड़े अधिकारी और नेताओं का अक्सर आना जाना रहता है। इसके बावजूद भी होटल रेडिसन ने बेखौफ होकर दो लंगूरों को अपनी कैद में कर रखा है।

आपको बतादें कि होटल रेडिसन के विस्तारीकरण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। वहीं जब इस मामले में जब होटल रेडिसन के प्रबंध निदेशक मेहताब सिद्दीकी से लंगूर कैद करने के बावत जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मैं मौके पर नहीं हूं, यदि ऐसा कुछ होता है तो मैं आपको जानकारी करके बताता हूं।

वन्य जीव को कोई भी बंधक बनाकर नही रख है। किसी भी वन्य जीव को बंधक बनाना वन्य अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है। जिसमें सजा और अर्थ दंड दोनों का प्रावधान है। मौके पर टीम भेजी जा रही है जांच कर कार्यवाही की जाएगी। –समीर कुमार प्रभागीय वनाधिकारी बरेली

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें