बरेली। प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गरम-गरम पका हुआ खाना परोसा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को अयोध्या से हॉट कुक योजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने 403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में निर्मित होने जा रहे 3,401 आंगनवाड़ी केंद्रों का शिलान्यास कंपोजिट विद्यालय, पुलिस लाइन अयोध्या से किया।
ये भी पढ़ें – किसान की छत पर चढ़ा सांड, जेसीबी से उतारा
जिसका सजीव प्रसारण जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम पंचायत कुल्छा आंगनबाड़ी केन्द्र पर विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी दीक्षा जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि ने देखा।
इसी क्रम में विधायक एवं प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ने विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम पंचायत कुल्छा में आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास एवं हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों को अन्नप्रशन कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी कराई गई।