देवरनियां। मंगलवार को थाना देवरनियां मे पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकार ने अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा-गणतंत्र दिवस को लेकर शांति बनाए रखने का संदेश दिया।

थाना परिसर मे हुई मीटिंग मे एसडीएम बहेडी अजय उपाध्याय और सीओ बहेडी डॉ० तेजवीर सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा के दिन किसी भी अफवाह से बचें और अमन-चैन कायम रखें। दोनों अफसरों ने हिदायत दी कि अफवाह फैलाने वालों पर कडा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने मंदिरों और सरकारी आफिसों और स्कूल-कालेजों मे स्वच्छता के साथ सजावट किये जाने को कहा। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि खुराफतियों की सूचना पुलिस को दें, नाम गोपनीय रखे जाएगें। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर भी शांति रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस पर सभी लोग शांति बनाये रखें। मीटिंग के बाद एसडीएम अजय उपाध्याय, सीओ डॉ० तेजवीर सिंह की अगुवाई मे शांति का पैगाम देने को देवरनियां कस्बे मे पैदल मार्च भी निकाला गया।
इस दौरान इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा, देवरनियां नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अन्सारी, रिछा चेयरमैन प्रतिनिधि सैफ तनवीर, सपा नेता मोहसिन उद्धीन आदि मौजूद रहे।