Thursday, July 10, 2025

दिनदहाड़े हाईस्कूल के छात्र की हत्या कर, हमलावर फरार

बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में रविवार को बल्लिया चौराहे पर दिनदहाड़े हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंहोटल रेडिसन विस्तारीकरण मामले में आया नया मोड, एनओसी पर उठे सवाल 


भमोरा थाने के गांव घिलौरा निवासी ओमवीर सिंह का पुत्र सूर्यांशु रामपाल कटोरी देवी इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। रविवार दोपहर वह अपने छोटे भाई नितिन के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने बल्लिया गया था। वहां से लौटते वक्त रास्ते में दो हमलावरों ने सूर्यांशु को रोककर उसके सीने में गोली मार दी। आंखों के सामने भाई की हत्या देख नितिन सहम गया। उसने भागकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते छात्र की हत्या हुई है। दोनों गुटों में 2010 से रंजिश चल रही है। उधर, पुलिस घटना के संबंध में मृतक के भाई से जानकारी जुटा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles