बरेली। बरेली गौशाला कमेटी द्वारा गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा हवन पूजन किया गया, लोगों ने गाय-बछड़े का पूजन कर उनको चारा गुड़ आदि खिलाकर सुख-समृद्धि की कामना की। वन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना द्वारा पौधारोपण कर गौशाला के लिए सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी पर्व गौवंश के संरक्षण व संर्वधन का पर्व है। यह गौवंश के साथ भगवान श्रीकृष्ण को भी समर्पित दिन है। इसी के चलते आज के दिन गाय- बछड़े की पूजा की जाती है हम सभी को धूमधाम से गोपाष्टमी पर्व मनाना चाहिए।

विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म में गाय अत्यंत पूजनीय माना जाता है। कहा जाता है कि गाय में सनातन धर्म के 33 कोटि देवी-देवता वास करते हैं। इस दिन गाय की पूजा और उसकी सेवा करने से सभी तरह के कष्टों का नाश होता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी आती है। इसके अलावा जिले में कई जगह धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व।
ये भी पढ़ें
https://loktantratoday.in/by_offering_water_to_the_rising_sun/
इस दौरान कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में दिलीप खंडेलवाल, संतोष खंडेलवाल, उमेश निवानी, रामदयाल, राजकुमार अग्रवाल, अशोक गोयल, योगेश अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष राजीव बूवना, सौरभ गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, धु्रव चर्तुवेदी, अखलेश शर्मा, प्रवीण गोयल आदि रहे।