" लोकतंत्र टुडे "

आंवला में कुत्तों के पिल्लों को पिलाई शराब वीडियो वायरल

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

आंवला में कुत्तों के पिल्लों को पिलाई शराब वीडियो वायरल

बरेली। आंवला में चार लोगों ने कुत्तों के पिल्लों को शराब पिलाकर टल्ली कर दिया। शराब पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत रविवार सुबह एक्स पर की गई है।
हिमांशु पटेल ने एक्स (ट्वीटर) पर शिकायत कर लिखा कि हैरान कर देने वाली घटना थाना आंवला के मोहल्ला गौसिया चौक से सामने आई है। यहां के निवासी बादशाह, डेला, शान, चंद्रपाल आदि ने कुत्तों के नवजात पिल्लो को प्रताड़ित कर उन्हें शराब पिलाई है। यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने बरेली पुलिस और आईजी को टैग भी किया है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। संज्ञान लेकर अफसरों ने डायल 112 मौके पर भेजी।
शिकायतकर्ता ने एक्स पर 10-10 सेकेंड के दो वीडियो भी साझा किए है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पिल्ले का मुंह पकड़े हुए है और दूसरा शराब पिला रहा है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ेंधर्म परिवर्तन कर फराह ने अयोध्या में राम के साथ किया विवाह, देखे वीडियो

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें