" लोकतंत्र टुडे "

खुशखबरी: एक मार्च से शुरू हो रही गेहूं खरीद, बटाईदार भी बेच सकेंगे

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

खुशखबरी: एक मार्च से शुरू हो रही गेहूं खरीद, बटाईदार भी बेच सकेंगे

लखनऊ/बरेलीखाद्य तथा रसद विभाग के प्रमुख सचिव ने वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश भर के सभी संबंधित अधिकारियों को इस साल 01 मार्च, 2024 से राज्य में शुरू हो रही सरकारी गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं को सरल और पारदर्शी बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया है कि किसानों के व्यापक हितों को देखते हुए इस बार सरकारी गेहूं खरीद पिछले वर्षों के मुकाबले ठीक एक माह पहले शुरू हो रही है। साफ कहा कि इस बार किसानों के साथ ही उनके बटाईदारों से भी सरकार गेहूं खरीदेगी। बटाईदार भी खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कराकर सरकारी क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूं बेच सकेंगे।

उतराई-छनाई मद में मिलेंगे ₹20/-कुंटल अतिरिक्त

साथ ही इस बार उतारई-छनाई की मद में ₹20/- प्रति कुंटल की दर से अतिरिक्त भुगतान भी किया जायेगा। यह ₹20/-कुंटल सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹ 2275/- प्रति कुंटल से अतिरिक्त होगा। यानी  किसानों के बैंक खातों में ₹2295/-  प्रति कुंटल की दर से रकम भेजी जाएगी।


प्रमुख सचिव खाद्य ने बताया कि इस तरह गत वर्ष के सापेक्ष इस बार सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेचने पर किसानों को ₹ 170 प्रति कुंटल रकम अधिक मिलेगी। प्रमुख सचिव खाद्य ने असुविधा से बचने के लिए किसानों-बटाईदारों से खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर शीघ्र पंजीकरण कराकर अपना गेहूं सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही बेचने और उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त करने का अनुरोध भी किया है।

बरेली मंडल में खुले 612 सरकारी गेहूं क्रय केंद्र

इधर,बरेली सम्भाग के सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक ने बताया कि आगामी  एक मार्च से शुरू हो रही सरकारी गेहूं खरीद के वास्ते बरेली मण्डल के जनपद बरेली में 131, जनपद बदायूं में 136, जनपद पीलीभीत में 145 तथा जनपद शाहजहांपुर में 200 कुल 612 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंBareilly:महापौर की विकासशील छबि को पलीता लगा रहे निगम के कर्मचारी, आडियो वायरल

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें