" लोकतंत्र टुडे "

खुशखबरी : मनरेगा मजदूरों को 1 अप्रैल से मिलेगा इतना पैसा 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

खुशखबरी : मनरेगा मजदूरों को 1 अप्रैल से मिलेगा इतना पैसा 

नई दिल्ली: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) (मनरेगा)  के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले श्रमिकों को तोहफा देते केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है. यानी अब मनरेगा मजदूरों को अधिक पैसा मिलेगा. इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है.

जानिये कहाँ कितनी बढ़ी मजदूरी

मनरेगा मजदूरी की दर में की गई बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगी. सरकारी अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मजदूरी दर में 3 फीसदी बढ़ाई गई है, जबकि गोवा में मजदूरी दर में 10.6 फीसदी का इजाफा किया गया है.

मनरेगा (MGNREGA) प्रोग्राम की शुरुआत वर्ष 2005 में केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी. ये एक रोजगार गारंटी योजना हैं और इसके तहत सरकार ने एक न्यूनतम वेतन निर्धारित करती है, जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मजदूरी पर रखा जाता है. इसमें एक साल में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है. 

ये भी पढ़ेंबरेली में भाजपा की नैया को पार लगा पाएंगे नए खिवैया छत्रपाल गंगवार?    

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें