Saturday, July 19, 2025

खुशखबरी : मनरेगा मजदूरों को 1 अप्रैल से मिलेगा इतना पैसा 

नई दिल्ली: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) (मनरेगा)  के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले श्रमिकों को तोहफा देते केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है. यानी अब मनरेगा मजदूरों को अधिक पैसा मिलेगा. इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है.

जानिये कहाँ कितनी बढ़ी मजदूरी

मनरेगा मजदूरी की दर में की गई बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगी. सरकारी अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मजदूरी दर में 3 फीसदी बढ़ाई गई है, जबकि गोवा में मजदूरी दर में 10.6 फीसदी का इजाफा किया गया है.

मनरेगा (MGNREGA) प्रोग्राम की शुरुआत वर्ष 2005 में केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी. ये एक रोजगार गारंटी योजना हैं और इसके तहत सरकार ने एक न्यूनतम वेतन निर्धारित करती है, जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मजदूरी पर रखा जाता है. इसमें एक साल में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है. 

ये भी पढ़ेंबरेली में भाजपा की नैया को पार लगा पाएंगे नए खिवैया छत्रपाल गंगवार?    

Related Articles

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles