बरेली। रातों-रात मशहूर होने के लिए अक्सर लोग जान पर खेलकर भी खतरनाक तरीके से वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाल दे रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बरेली से भी वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवती तेज रफ्तार बाइक पर फिल्मी स्टाइल में खतरनाक स्टंट करती दिख रही है। बाइक पर युवती की स्टंटबाजी का यह वीडियो शहर की रामगंगा नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो में पहले एक युवक स्टंटबाजी करता है। बाद में युवती भी उसकी नकल कर तेज रफ्तार बाइक पर युवक की तरह ही डेंजरस स्टंट करने लगती है।
वायरल तस्वीरों और वीडियो में बाइक पर स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो और तस्वीरों को आजाद समाज पार्टी के डिस्ट्रिक्ट मीडिया कोऑर्डिनेटर ने बरेली पुलिस को एक्स पर शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद एसपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिस को स्टंटबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने स्टंटबाजों की तलाश भी सरगर्मी से शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें–सुप्रीम कोर्ट ने आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को किया तलब, जानें मामला