" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: रात में वीडियो कॉल कर युवती ने फैलाया साइबर जाल

युवती ने रात में वीडियो कॉल कर The girl spread cyber net by making video calls at night

बरेली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म युवाओं के लिए लाभकारी के साथ घातक भी है। साइबर सुंदरियां सोशल मीडिया के द्वारा युवाओं को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रही हैं। रात में वीडियो कॉल कर युवकों को ब्लैकमेल कर उनका शोषण कर रही है।

यह भी पढ़ें- बंद मकान में गर्लफ्रेंड संग रंगरेलियां मना रहा था युवक, दो दोस्त भी

Bareilly में एक युवती ने आधी रात को एक युवक को वीडियो कॉल करके अश्लील हरकत के लिए उकसाया और खुद भी कपडे उतार वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर हजारों रुपये ठग लिए गए। युवक ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

यह भी पढ़ें- प्रेमी अपनी Girlfriend की बेटी को लेकर फरार

प्रेमनगर क्षेत्र निवासी सौरभ ने एसएसपी अनुराग आर्य ( SSP Anurag Arya ) को शिकायती पत्र दिया और बताया कि 18 मई की रात करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। इसके बाद इंस्टाग्राम पर ‘वैशाली मुखर्जी’ नाम की आईडी से चैट शुरू हुई। कुछ देर बाद महिला ने वीडियो कॉल किया, जिसे युवक ने रिसीव कर लिया।

रात में वीडियो कॉल कर युवती ने उतार दिए कपड़े

युवक ने बताया कि कॉल पर आते ही महिला ने कपड़े उतारने की बात कही और खुद भी अश्लील हरकतें करने लगी। इसी दौरान उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। युवक का आरोप है कि फेक आईडी से वीडियो कॉल कर उसे अश्लील हरकत के लिए उकसाया गया।

रुपये लेने के बाद भी डिलीट नहीं किया वीडियो

कॉल करने वाली महिला ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर क्यूआर कोड भेजा। डर के मारे युवक ने दो बार में तीन हजार रुपये भेज दिए। इसके बावजूद वीडियो डिलीट नहीं किया गया और लगातार पैसे भेजने का दबाव बनाया जाने लगा। पीड़ित ने बताया कि वह एक सामान्य परिवार से हैं और इस तरह की हरकतों से मानसिक रूप से परेशान हैं।

शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

युवक ने मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए ठग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के आदेश के बाद प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Leave a Comment