Thursday, July 10, 2025

कासगंज में तालाब में  गिरी ट्रैक्टर ट्राली, 20 श्रद्धालुओं की मौत

कासगंज। कासगंज में शनिवार को माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरकर पलट गई। इस भयानक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे भी शामिल हैं। 25 अन्य श्रद्धालुओं को गंभीर घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज की है। मौके पर चीख-पुकार मची हुई है।
मृतकों में आठ महिलाएं और साथ बच्चे शामिल हैं। कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ को रेफर किया गया है। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरा तफरी का महौल बना हुआ है। डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। परिवारों में चीत्कार मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें-शहर को मिलेगी जाम के झाम से मुक्ति, मंडलायुक्त ने मांगी पुलों की कार्ययोजना

मृतकों में एक-एक परिवार के कई कई लोग शामिल हैं। प्रशासन द्वारा अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सात बच्चे और आठ महिला पटियाली के सीएचसी पर मृतक घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही पांच अन्य को भी मृत घोषित कर दिया गया है। एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए गए अन्य घायलों का  इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। स्थिति काफी अधिक गंभीर है।

SP कासगंज अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, “थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु गंगा स्नान को जा रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरकर पलट गई। ज्यादातर लोग ट्रैक्टर ट्राली के तले दब गए। ट्राली में 45 श्रद्धालु सवार थे। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली तले दबे और तालाब में डूब रहे लोगों को निकालकर जख्मी हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।”

सीएम ने जताया शोक, अफसरों को दिए तत्परता बरतने के निर्देश

दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। जिले के आला अफसरों को तत्काल प्रभाव से बचाव और राहत कार्य मे जुटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles