" लोकतंत्र टुडे "

फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में गंदगी बेहिसाब, लगे कूड़े के अंबार

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में गंदगी बेहिसाब, लगे कूड़े के अंबार

गणेश पथिक

फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज तहसील से संबद्ध नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी कार्यालय में अधिशासी अधिकारी (ईओ) के नियमित नहीं बैठने से सफाई कर्मचारी  बेलगाम हो गए हैं। कई-कई दिन तक सफाई नहीं होने से पूरे कस्बे में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। नाले-नालियां कूड़े-करकट और कीचड़ से लबालब हैं। चेयरमैन के आदेश का भी असर न होते देख क्षुब्ध सभासदों ने नगर विकास मंत्री को चिट्ठी भेजकर पूर्णकालिक ईओ की तैनाती का आग्रह किया है। सभासदों का कहना है कि फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में गंदगी बेहिसाब है कूड़े के अंबार लगे हैं।

बताते चलें कि फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी (ईओ)  शिवलाल राम पर दो अन्य नगर पंचायतों ठिरिया निजावत खां और पंचायत सैंथल का भी चार्ज है। इसी कारण वे महीने में केवल तीन या चार दिन ही फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय में बैठ पाते हैं। लिहाजा नगर क्षेत्र में नियमित सफाई कार्य ठप पड़ा है, वहीं विकास कार्य भी रुक गए हैं और जरूरतमंदों के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने और  राशन कार्डों के सत्यापन आदि के कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। बेलगाम सफाई कर्मचारी अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं। जिसके चलते फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में गंदगी बेहिसाब हो गई है जगह जगह कूड़े का अंबार लग गया है।

अव्यवस्थाओं से क्षुब्ध नगर पंचायत के सभासदों अबोध सिंह, तस्लीम अंसारी उर्फ टिंकू, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, सतीश चन्द्र, नसरीन अंसारी, बशीर अहमद, श्रीमती गीता, प्रदीप गुप्ता, डॉ मोईन उद्दीन आदि ने ने कस्बे में सफाई व्यवस्था नहीं होने एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र महीनों से नहीं बन पाने और आम लोगों के नगर पंचायत से संबंधित अन्य जरूरी कार्य नहीं होने पर चेयरमैन इमराना बेगम और उनके प्रतिनिधि हारून चौधरी से लिखित शिकायत की है। चेयरमैन इमराना बेगम और चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने सभासदों की शिकायत को संज्ञान में लेकर सभी सफाई कर्मचारियों को कस्बे में साफ- सफाई व्यवस्था फौरन दुरुस्त करने की हिदायत भी दी। लेकिन बेखौफ कर्चेमचारियों पर चेयरमैन के आदेश का भी कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। विवश होकर इन सभी सभासदों ने सभासद और जिला योजना समिति बरेली के सदस्य अबोध सिंह के साथ प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में पूर्णकालिक अधिशासी अधिकारी (ईओ) की तैनाती सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें