फतेहगंज पश्चिमी। उप्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय और माॅडल कैरियर सेंटर बरेली के संयुक्त तत्वावधान में आकांक्षात्मक विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया।
ये भी पढ़े–बरेली के किसानों के चेहरे पर फिर लौटेगी मुस्कान, बांध निर्माण फिर जोरों पर
नगर के लोधीनगर चौराहे पर उप्र कौशल विकास मिशन कार्यालय पर हिंदुस्तान लेटेक्स फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित इस रोजगार मेले में कुल 419 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। साक्षात्कार के बाद इनमें से 171 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की छह कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस रोजगार मेले में सेवायोजन विभाग के सहायक सेवायोजन अधिकारी रामवीर सिंह, उप्र कौशल विकास मिशन के एमआई शिखा श्रीवास्तव, रुद्रप्रताप सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व सभासद संजीव सिंह, कन्हैया लाल, कोआर्डिनेटर अरविंद पांडेय, सेंटर इंचार्ज विमलेश कुमार आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।