Friday, July 18, 2025

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया अनशन

बरेलीभारत तिब्बत सहयोग मंच के तत्वाधान में सेठ दामोदरदास पार्क में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में यज्ञ और अनशन किया गया। ब्रज प्रान्त अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एवं भारत में रह रहे बांग्लादेशी विद्यार्थियों और वैध/अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्लादेश भेजने के लिए आक्रोश अनशन किया। कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद सत्तारूढ़ हुई सरकार के बाद से बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को विशेष कर हिंदू धर्म को चिन्हित कर वामपंथियों और जिहादी मुसलमान द्वारा हिंसात्मक हमले किए जा रहे हैं, धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है, निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारी की जा रही है, उन्हें अपनी सरकारी नौकरी, व्यवसाय छोड़कर बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बांग्लादेश की वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति ठोस कदम नहीं उठा रही है। इतिहास गवाह है कि जब बांग्लादेश के लोग पाकिस्तान द्वारा प्रताड़ित किये जा रहे थे, तब भारत की सेना ने अपने प्राणों को निछावर कर बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाई थी। लेकिन एहसान फरामोश बांग्लादेशी कट्टरपंथियों ने विगत समय जो अमानवीय व्यवहार किया वह अक्षम है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles