Thursday, April 3, 2025

Latest Posts

Bareilly: मदरसा जाने की बात कहकर निकली दो बहने मथुरा में मिली 

बरेली। बरेली से लापता हुईं दो सगी बहनें मथुरा में पुलिस को मिल गई। दोनों ने अपने परिजन पर पढ़ाई छुड़वाकर उम्रदराज व्यक्तियों से उनकी शादी कराने का आरोप लगाया है।

बरेली के जोगी नवादा में रहने वाली दो सगी बहनें मंगलवार को घर से मदरसा जाने की बात कहकर निकली थीं, इसके बाद घर नहीं लौटीं। परिवार वालों ने खोजबीन की तो कहीं पता नहीं चला। इस पर लड़कियों के परिजन ने कालीबाड़ी में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत बारादरी थाने में की। इसके बाद पुलिस ने देर रात दोनों को मथुरा से ढूंढ निकाला।
दोनों बहनें बरेली से बस पकड़कर मथुरा पहुंची थीं। वहां से दोनों आगरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहीं थीं तभी बरेली पुलिस ने उन्हें खोज निकाला। 

ये भी पढ़ें :- पावर कारपोरेशन : कंप्यूटर ऑपरेटर के हाथ में साहब की जान… कार्यालय ही नहीं, गाड़ी के स्टीयरिंग की भी कमान

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था वे खुद ही घर से गईं थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर दोनों श्यामगंज से अकेली ही ऑटो पर बैठकर रोडवेज बस स्टैंड जाती दिखी। मथुरा में भी उन्हें अकेले ही बस से उतरता देखा गया। दोनों छात्राएं बालिग हैं। एक मदरसे में कामिल की पढ़ाई कर रही है तो दूसरी ने इंटरमीडिएट पास कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आगे और पढ़ना चाहती है लेकिन उनके घरवाले पढ़ाई छुड़वाकर उनसे उम्र में काफी बड़े व्यक्तियों से उनकी शादी कराना चाहते हैं। इसलिए वे खुद ही घर छोड़कर चली गई थीं। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों छात्राओं के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

Don't Miss