लोकतंत्र टुडे एक्सक्लूसिव
बरेली। Power Corporation के रंगीन मिजाज अधिशासी अभियंता आजकल खूब सुर्खियां बटोरने में लगे हैं। कुछ दिन पहले ही उनका पांच-पांच सौ के नोटों की गड्ढी लेते वीडियो वायरल हुआ था। अब उनके रंगीन मिजाजी के किस्से पूरे प्रदेश में सार्वजनिक हो गए हैं, जिनमें वह महिला कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ इश्क लड़ा रहे हैं। उनकी व्हाट्सएप चैट वायरल होने पर विभाग में उनकी काफी फजीहत हो रही है।
नगरीय क्षेत्र के 33 केवीए वर्टिकल अधिशासी अभियंता महावीर सिंह ने होशियारी दिखाते हुए अपने कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, जिसमें वह खुद ही एक व्यक्ति से पांच-पांच सौ रुपये की दो गड्ढियां लेते हुए कैद हो गए थे। हालांकि अधिशासी अभियंता ने इस मामले पर पर्देदारी करने की कोशिश की। सफाई दी कि जो पैसा उन्होंने लिया था वह Power Corporation के प्रतिष्ठित गुरुजी के यहां होने वाले अनुष्ठान के लिए था मगर यह बात किसे के गले नहीं उतरी।
रंगीन मिजाज अधिशासी अभियंता एक मुसीबत से निकल नहीं पाए तब तक दूसरी ने दी दस्तक
एक व्यक्ति से रुपये लेते वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अधिशासी अभियंता महावीर सिंह नए विवाद में घिर गए हैं। हालांकि विवादों से उनका पुराना नाता रहा है लेकिन एक के बाद एक नए किस्से सामने आने से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विभाग में चर्चा है कि आजकल साहब के ग्रह सही नहीं चल रहे। गुरुजी की शरण में जाने के बाद ही कुछ हल निकलेगा।

यह भी पढ़ें- Power Corporation Bill scam : बिल निर्धारण घोटाले पर हुई कड़ाई तो शुरू हुई गेंद एक-दूसरे के पाले में डालने की लड़ाई
लड़कियों से बोले- रोज गुड मार्निंग-गुड इवनिंग के भेजा करें मेसेज
बताते हैं कि अधिशासी अभियंता महावीर सिंह ने कार्यालय में काम करने वाली महिला कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्पष्ट चेतावनी दे रखी थी कि अगर नौकरी करनी है तो रोजाना उन्हें गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग के मेसेज व्हाट्सएप पर भेजा करें। जब लड़कियों ने मेसेज भेजने शुरू किए तो साहब ने दिल वाली इमोजी भेजनी शुरू कर दी। इसके बाद उनकी रंगीन मिजाजी बढ़ती चली गई और इलू-इलू करते हुए सारी हदें पार करते चले गए। हालांकि लड़कियों ने उनके मेसेज को ज्यादा तवज्जो नहीं दी लेकिन असहज जरूर महसूस करने लगीं।
ये भी पढ़ें– पावर कारपोरेशन : कंप्यूटर ऑपरेटर के हाथ में साहब की जान… कार्यालय ही नहीं, गाड़ी के स्टीयरिंग की भी कमान
अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में दबी महिलाकर्मियों की शिकायत
अधिशासी अभियंता ने जब सारी हदें पार कर दीं तो लड़कियों का भी सब्र जवाब दे गया। उन्होंने पूरा कच्चा चिट्ठा खोलते हुए मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। वहां से जांच का आदेश आया तो उसे अधीक्षण अभियंता नगरीय ब्रह्मपाल के कार्यालय में दबा दिया गया। चैट वायरल होने के बाद यह मामला प्रदेश भर में UPPCL में छाया गया है। मामला तुल पकड़ने के बाद अधिकारियों ने अधिशासी अभियंता का स्पष्टीकरण तलब किया है।
यह भी पढ़ें- Power Corporation के बड़े साहब का अजीब शौक, पूरा महकमा शॉक
कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खुला छोड़ गए तो किसी ने चैट कर दी वायरल
अधिशासी अभियंता महावीर सिंह अपने दफ्तर में कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खोलकर लड़कियों से चैट किया करते थे। वह लड़कियाें को लव लू-लव यू लिखकर मेसेज भेजा करते थे। एक दिन वह अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खुला छोड़कर कहीं चले गए। इसी बीच कोई उनसे मिलने उनके दफ्तर में पहुंचा और कंप्यूटर पर व्हाट्सएप खुला देख चैट के फोटो खींचकर वायरल कर दिए। अब उनकी चैट पूरे प्रदेश में वायरल हो रही है।