Sunday, July 20, 2025

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे चलाएंगे कम्प्यूटर, सीखेंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

रिछा। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब कम्प्यूटर के ज्ञान में पारंगत होंगे। इसके लिए एनसीआरटी ने कक्षा 6,7,8 की विज्ञान की पुस्तकों में पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। उसमे कम्प्यूटर से सम्बन्धित सामग्री को जोड़ा गया है, जिससे बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में जानकारी कर सके। इसके लिए सोमवार से उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ द्वारा संचालित एग्रीकल्चर कोआपरेटिव स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में डिजिटल लिटरेसी, कम्पयूटेंशन थिंकिंग कोडिंग एवम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारम्भ हुआ।

लखनऊ कार्यशाला मे प्रशिक्षण लेते एआरपी व अन्य

जिसमे बरेली जनपद से डायट प्रवक्ता फरीदपुर श्रीमती सावित्री यादव, दमखोदा ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बलवीर सिंह, शेरगढ़ ब्लाक के  एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ओम कुमार सक्सेना, श्रीमती सीमा कश्यप कम्पोजिट विद्यालय सुभाष नगर बरेली ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ेंनहीं मिला दिसंबर का मानदेय, शिक्षामित्र भुखमरी के कगार पर


प्रशिक्षण के बारे में बात करते हुए बलवीर सिंह ने बताया कि आज के युग में कम्प्यूटर शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है, यह युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जनपद के सभी उच्च प्राथमिक एवम कम्पोजिट विद्यालयों से एक-एक अध्यापक को दिया जायेगा, जिससे जनपद के सभी कक्षा 6,7,8 में अध्यनरत बच्चे लाभान्वित होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles