" लोकतंत्र टुडे "

किच्छा नदी के कटान से मेगा फूड पार्क निवेशकों में डर

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

किच्छा नदी के कटान से मेगा फूड पार्क निवेशकों में डर

बरेली। बहेड़ी में किच्छा नदी के पास मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है। लेकिन किच्छा नदी के कटान ने मेगा फूड पार्क निवेशकों को डरा दिया है। फूड पार्क की सुरक्षा दीवार के पास इंडस्ट्री लगाने की तैयारी कर रहे एक निवेशक ने अपना प्रोजेक्ट रोक दिया है। भविष्य में खतरा बढ़ने की आशंका के चलते यूपीसीडा को भी अलर्ट किया गया है।

मेगा फूड पार्क में अपना प्रोजेक्ट स्थगित करने वाले हर्षित नाम के निवेशक ने किच्छा नदी के कटान से खतरा बताकर अफसरों से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की थी। लेकिन सुरक्षा दीवार नहीं बनी। इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए जब उन्होंने मेगा फूड पार्क में प्लॉट खरीदा था, तब नदी 75 मीटर दूर कटान कर रही थी लेकिन अब 30 मीटर की दूरी तक आ गई है। प्रोजेक्ट पर काम रुक जाने से अफसरों की चिंता भी बढ़ गई है।

हालांकि फिर भी दिलचस्प बात यह है कि जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर्षित का प्लॉट यूपीसीडा के अंतर्गत आता है लेकिन यूपीसीडा के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी फूड पार्क के बाहर निजी जमीन बता रहे हैं। हर्षित का प्लाट नदी और फूड पार्क की दीवार के बीच में है। साफ लग रहा है कि अगर कटान लगातार होता रहा तो मेगा फूड पार्क भी उसकी जद में आ सकता है।

जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव का कहना है कि जिस जगह उद्योग लगना है, वह यूपीसीडा की जमीन है। कटान की वजह से निवेशक ने उद्योग लगाने से इन्कार कर दिया है। पूरा मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक मंसूर कटियार के मुताबिक किच्छा नदी के कटान से अभी मेगा फूड पार्क के किसी प्लॉट को कोई खतरा नहीं है। नदी का कटान पार्क की सुरक्षा दीवार से काफी दूर है। 

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें