बरेली। दशकों से इज्जतनगर रेल मंडल अस्पताल में जमें डॉक्टर असगर अली खान को लंबे अर्से के बाद हटा दिया गया है। शिकायतकर्ता ने केंद्र सरकार के पोर्टल पर डॉक्टर खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। खान की जगह डॉक्टर उर्बान शीतांशु नाग को तैनाती दी गई है।
शिकायतकर्ता ने डॉक्टर मोहम्मद असगर अली खान पर आरोप लगाये थे, कि खान दशकों से इज्जतनगर के रेल मंडल अस्पताल में तैनात हैं और यहीं कई प्रमोशन भी पा चुके हैं। आरोप था कि 25 सितंबर को उनका ट्रांसफर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर हो गया था, लेकिन वह रिलीव नहीं हुए। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने अवैध तरीके से धन कमाने, सबसे अधिक मेडिकल में अनफिट केस उन्हीं के द्वारा किए जाने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।
इस मामले को लोकतंत्र टुडे ने अपने अंक में अंगद के पैर से भी मजबूत डाक्टर खान, दशकों से इज्जतनगर मंडल में जमें, प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद विजिलेंस को मामले की जांच सौंप दी गई थी। अब डाक्टर खान हो इज्जतनगर मंडल से हटाकर गोरखपुर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें–BAREILLY: सुविधाओं का सपना दिखाकर बिल्डर ने ग्राहकों को फंसाया, अब …