बरेली। बिथरीचैनपुर क्षेत्र के ग्राम भोजपुर रामनाथ में एक प्राईवेट सीएनजी गैस प्लांट में 31 अक्टूबर को गैस रिसाव से 05 मजदूर बेहोश हो गये थे, जिनमें एक मजदूर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में जिलाधिकारी ने कमेटी का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने उप श्रमायुक्त बरेली क्षेत्र बरेली, जिला पूर्ति अधिकारी व मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सम्मिलित करते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि कमेटी जनपद के समस्त सीबीजी एवं सीएनजी प्लान्टों का सुरक्षा और प्रदूषण सम्बंधी बिन्दुओं केे बारे में जांच करेंगी। प्लान्ट पर कुछ कमियां पाये जाने पर सम्बंधित अधिनियम एवं शासनादेशों के क्रम में कार्यवाही कर 15 दिन में जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौपेंगे।
कमेटी के निरीक्षण के बाद अगर किसी प्लान्ट में किसी दुर्घटना की शिकायत प्राप्त होती है और यह पाया जाता है कि कमेटी द्वारा सुरक्षा मानकों को अनदेखा किया गया है, तो कमेटी इस सम्बंध में पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी