Thursday, July 10, 2025

जिला महिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बरेली। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में आग लगने की घटना के बाद जिलाधिकारी खफा हैं। बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जिला महिला अस्पताल पहुंचे और पूरे प्रकरण की जाँच इलेक्ट्रिक सेफ्टी विभाग से करने के निर्देश दिए उन्होंने सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह  कहा कि साफ छवि के एसीएमओ को जांच टीम में शामिल किया जाये।

अस्पताल के एमसीएच विंग के प्रथम तल पर एसएनसीयू है और यहां वार्ड में 11 बच्चे भर्ती थे। वार्ड के बाहर खाली जगह है, जिसे परिजन वेटिंग एरिया के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वहीं पर मंगलवार सुबह अचानक बिजली के तार से चिंगारी निकलने लगी। एसएनसीयू में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सभी बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला और दूसरी जगह शिफ्ट किया। बदायूं मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में एक बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित किया गया। बुधवार को अस्पताल पहुंचे डीएम ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि विभाग में साफ छवि के एसीएमओ को जांच टीम में शामिल किया जाए।

निरीक्षण के दौरान ओपीडी पहुंचे डीएम ने रजिस्टर चेक किया। मरीजों से पूछा कि यहां इलाज के नाम पर पैसे तो नहीं लिए जाते इस पर मरीजों ने जवाब दिया कि यहां सुविधा ठीक मिल रही है पैसे संबंधी कोई बात नहीं है। ओपीडी के निरीक्षण के बाद डीएम सीएमएस कार्यालय स्थित मेडिकल स्टोर पहुंचे तो यहां ताला लटका हुआ था। इस पर सीएमएस को आदेश दिया कि फौरन संबंधित फार्मासिस्ट को बुलाकर दवा का रिकॉर्ड चेक कराया जाए।      

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles