Bareilly news: सावन के पवित्र माह में खुराफातियों ने शिव मंदिर में मूर्ति तोड़कर माहौल खराब करने की कोशिश की। सुबह ग्रामीणों ने मंदिर में क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी जिसके बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के काशी धर्मपुर गांव में मंगलवार की रात खुराफातियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। मंगलवार रात आरोपियों ने गांव के शिव मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी और दीवार पर लगाए गए कांवड़ियों के बैनर कीचड़ पोत दिया। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने मंदिर में क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी तो आक्रोश फैल गया। लोगों ने जमकर हंगामा किया।