बरेली से भी हज के लिए रवानगी शुरू, घरों में हुआ जश्न का माहौल

0
141
Bareilly Haj

बरेली। सऊदी अरब में जून माह में इस साल की मुकद्दस हज की रस्म अदा की जायेगी। हज के लिए दुनियाभर से मुसलमानों का मक्का-मदीना पहुंचना शुरू हो गया है। बरेली से भी हज की रवानगी शुरू हो चुकी है।

बरेली से इस बार लगभग 660 आजमीन हज करने जा रहे है। आजमीन हज का बड़ा जत्था 14 मई से 17 मई के बीच रवाना होगा। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि हज यात्रा के लिए मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, आकाश पुरम के डॉक्टर मोहम्मद अजहर,पुराना शहर कोट के मोहम्मद शरीफ,जसोली के मोहम्मद असलम,मठ की चौकी की अफ़रोज़ कुरैशी,रहपुरा चौधरी के हसन रज़ा खां, आजम नगर के अब्दुल लतीफ कुरैशी के घरों में जश्न का माहौल है। घरवाले,रिश्तेदार,दोस्त फूलों से अभिनंदन कर नम आंखों से उन्हें विदा कर रहे है।

जसोली के सरदार हुसैन और उनकी पत्नी जरीना हज के सफर पर लखनऊ सड़क मार्ग द्वारा गुरुवार को रवाना हो गई। 10 मई को दोपहर 12.05 बजे फ्लाइट है जो साढ़े तीन बजे मदीना शरीफ पहुंचेगी। हज पर रवाना होने से पहले सरदार हुसैन व जरीना ने दरगाह आला हज़रत पर हाजिरी दी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा  क़ादरी(अहसन मियां) से मुलाकात कर सफर की आसानी के लिए दुआ कराई। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी आजमीन हज से हज के दौरान दुनियाभर समेत खासकर मुल्क के हिंदुस्तान में तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ करने की गुजारिश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here