" लोकतंत्र टुडे "

बरेली में उद्यमी को हनीट्रैप में फंसाकर सात लाख की डिमांड

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Demand of Rs 7 lakh after honeytraping an entrepreneur in Bareilly

बरेली। शहर में कुछ कथित पत्रकार और खाकी वर्दी वाले मिलकर हनी ट्रैप का गंदा और शर्मनाक खेल खेल रहे हैं। सीबीगंज क्षेत्र में हनी ट्रैप गिरोह ने एक उद्यमी को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नामजद आरोपियों में चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार को सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा में फैक्ट्री संचालित करने वाले रामपुर निवासी उद्यमी को सानिया नाम की हनी ट्रैप गिरोह की सदस्य युवती ने कॉल किया और मीठी-मीठी बातें कर अपने जाल में फंसाते हुए होटल के कमरे में बुलाया। कुछ देर बाद कथित पत्रकार भी वहां पहुंच गए। आरोपियों ने उद्यमी से रुपये वसूलने के लिए दबाव बनाया और उन्हें किला चौकी ले आए।

किला चौकी पर हुआ समझौता

आरोप है कि किला चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ कुमार और कांस्टेबल कोलेंद्र के साथ मिलकर इन लोगों ने उद्यमी पर सात लाख रुपये देने का दबाव बनाया। समझौते में ढाई लाख रुपये देना तय हुआ। उद्यमी ने इनसे फैक्टरी चलकर रुपये देने की बात कही। रास्ते में उद्यमी आरोपियों को चकमा देकर किला थाने पहुंच गए। वहां से एसएसपी और एसपी सिटी को सूचना दी।
 ये भी पढ़ेंकौशाम्बी: पटाखा फैक्टरी में धमाके के बाद लगी आग, सात की मौत

पीड़ित उद्यमी की तहरीर पर किला थाने में कथित पत्रकार नावेद, गुलाम साबिर आजाद, चांद अल्वी, युवती सानिया और चौकी प्रभारी सौरभ कुमार व कांस्टेबल कोलेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। किला थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट सौंप दी है। इनका निलंबन तय माना जा रहा है। बता दें कि शहर में हनी ट्रैप के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। एक मामले में तो फजीहत होने पर हनी ट्रैप के शिकार एक डॉक्टर को आत्महत्या तक करनी पड़ गई थी।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें